IPL 2019: MS Dhoni is fit, smacks the ball out of the nets ahead of RCB clash| वनइंडिया हिंदी

2019-04-21 361

Chennai Super Kings are still fretting over the fitness of talismanic skipper Mahendra Singh Dhoni ahead of their blockbuster Indian Premier League (IPL) contest against Royal Challengers Bangalore at the Chinnaswamy Stadium in Bengaluru on Sunday. Dhoni – struggling with back spasm - was rested for their last match against Sunrisers.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पीठ में दर्द होने के कारण महेंद्र सिंह धोनी मैच में नहीं खेले थे. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ जब मैदान में उतरेगी तो उसकी नजरें पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर प्लेऑफ के लिए जगह पक्की करने पर होगी. इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स और धोनी के फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि धोनी आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले नेट में प्रैक्टिस करते दिखे।

#IPL2019 #CSKvsRCB #MSDhoni #MSDhonifit